व्यापारियों-ट्रांसपोर्टर्स के भारत बंद का मिलाजुला असर, GST सिस्टम को आसान बनाने की उठी मांग
NDTV India
CAIT का कहना है कि GST में एक हजार से ज्यादा संशोधन हो चुका है जिससे इसका टैक्स सिस्टम सरल नहीं रह गया. इसके अलावा GST भरने में अगर व्यापारी गलती करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. एक ही सामान पर राज्यों में अलग-अलग टैक्स है.
Bharat Bandh: देशभर के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स ने GST, ऑनलाइन व्यापार और ई-वे बिल को लेकर भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया था हालांकि दिल्ली में इसका ज्यादा असर नहीं देखा गया. देश के अलग-अलग शहरों में भारत बंद का असर कहीं ज्यादा तो कहीं कम रहा.कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के नेतृत्व में कई जगहों पर सैकड़ों व्यापारियों ने धरने प्रदर्शन भी किए. CAIT का कहना है कि GST में एक हजार से ज्यादा संशोधन हो चुका है जिससे 'इसका टैक्स सिस्टम' सरल नहीं रह गया. इसके अलावा GST भरने में अगर व्यापारी गलती करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. एक ही सामान पर राज्यों में अलग-अलग टैक्स है. ऑन लाइन व्यापार में बाहरी पैसा लगा होने से सामान सस्ता है जबकि इससे खुदरा व्यापारी तबाह हो रहा है .More Related News