वॉट्सऐप बड़ी चालाकी से आपके निजी डाटा के इस्तेमाल की ले रहा मंजूरी, सरकार ने हाईकोर्ट से लगाई रोक की गुहार
Zee News
सरकार ने कोर्ट से यह मुतालबा किया है कि वॉट्सऐप को यह बताने का निर्देश दिया जाए कि दैनिक आधार पर अब तक ऐसे कितने नोटिफिकेशन भेजे गए और कितने लोगों ने उसकी निजता नीति को अपनाने की मंजूरी दी है.
नई दिल्लीः मरकजी हुकूमत ने दिल्ली हाईकोर्ट को इत्तिला किया है कि निजी डाटा संरक्षण बिल के कानून के तौर पर नाफिज होने से पहले तक वॉट्सऐप अपने यूजर्स की नई प्राइवेसी पालिसी को लेकर रजामंदी पाने के लिए उन पर ‘‘दबाव’’ बनाने की कोशिश कर रहा है. उनकी मंजूरी पाने के लिए हर रोज कई बार चालाकी से उन्हें नोटिफिकेशन भेज रहा है। वॉट्सऐप के जरिए अपने ग्राहकों को बार-बार नोटिफिकेशन भेज ‘‘चालाकी से उनकी मंजूरी’’ पाने के प्रयास को ‘‘उपभोक्ता विरोधी चलन’’ बताते हुए मरकजी सरकार ने अदालत से अपील की है कि वह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को यह हिदायत दे कि नई प्राइवेसी पालिसी के बारे में वह अपने मौजूदा यूजर्स उपयोगकर्ताओं को नोटिफिकेशन नहीं भेजा करे।More Related News