वीवीएस लक्ष्मण ने बताया- कैसे शिखर धवन को मिल सकती है T-20 विश्व कप टीम में जगह
ABP News
श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में सभी की नजरें धवन पर टिकी हुई हैं. इस दौरे का आगाज 13 जुलाई को पहले वनडे से होगा.
नई दिल्लीः जब से आईसीसी ने टी-20 विश्व कप की तारीखों का ऐलान किया है, तब से यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर भारतीय टीम में कौन से खिलाड़ी अपनी जगह बना पाएंगे. फिलहाल शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. इस टीम का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. कहीं न कहीं इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर टी-20 विश्व कप की टीम सिलेक्शन के दौरान देखा जा सकेगा. भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. धवन को लेकर लक्ष्मण का बड़ा बयानपूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धवन के श्रीलंका दौरे को टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म बताया है. लक्ष्मण का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज शिखर धवन के लिए टी20 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम है. लक्ष्मण ने कहा, "मुझे लगता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन करने का फल धवन को मिलना चाहिए. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन धवन को टी20 विश्व को देखते हुए इस अवसर का फायदा उठाना होगा."More Related News