विश्व पर्यावरण दिवसः सबसे अच्छे पांच इलेक्ट्रिक दो-पहिया जो आप भारत में खरीद सकते हैं
NDTV India
कई शहरों में पेट्रोल रु 100 प्रति लीटर के पार जा चुका है, वहीं हमारे लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख़ करने का यह सबसे अच्छा मौका है. पढ़ें पूरी खबर...
इलेक्ट्रिक वाहन किफायती, फुर्तीले होने के साथ कोई प्रदूषणा नहीं फैलाते और आपकी जेब पर भी कोई असर नहीं डालते हैं. कई शहरों में जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है, वहीं हमारे लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख़ करने का यह सबसे अच्छा मौका है. और आज की तारीख में कुछ इलेक्ट्रिक दो-पहिया देश में बेचे जा रहे हैं जिनमें से कुछ पूरी तरह भारत में बनाए गए हैं. और मेंटेनेंस के लिए ये दमदार सुविधा दे रहे हैं, इसके अलावा चार्जिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. तो यहां हम आपको सबसे अच्छी 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की जानकारी दे रहे हैं.More Related News