विराट के लिए WTC Final जीतने के हैं बहुत ही ज्यादा मायने, पार्थिव ने बतायी वजह, Video
NDTV India
WTC Final: भारतीय टीम 18 से 22 जून तक साउथंप्ट में WTC Final में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जिसके लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है. मतलब यह कि बारिश या खराब मौसम के कारण जितना भी खेल बर्बाद होगा, वह रिजर्व-डे वाले दिन खेला जाएगा. 23 जून का दिन रिजर्व-डे के लिए रखा गया है.
भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा है कि कभी अपनी कप्तानी में आईसीसी (ICC) का कोई टूर्नामें न जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) जीतते हैं, तो उनके लिए यह बड़ी बात होगी. एक टीवी चैनल के शोक में पार्थिव ने अपने विचार व्यक्त किए किए WTC Final के विराट कोहली के लिए क्या मायने हैं.More Related News