विपक्ष को लामबंद करने के लिए आज सोनिया गांधी करेंगी बड़ी बैठक; पवार, ममता और उद्धव समेत कई नेता होंगे शामिल
ABP News
Sonia Gandhi Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं की यह बैठक पेगासस जासूसी विवाद और मानसून सत्र में हुए हंगामे को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच बुलाई है.
Sonia Gandhi Meeting: विपक्षी दलों को एकजुट करने और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शाम को सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शरद पवार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी जिसमें सभी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सोनिया के अलावा राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रह सकते हैं. हफ्ते भर पहले खत्म हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान भी सरकार को घेरेबंदी में विपक्षी दल एकजुट नजर आए थे. शुक्रवार को होने वाली बैठक में आगे की रणनीति को लेकर विपक्षी दलों के बड़े नेता चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक संसद के मानसून सत्र, पैगासस जासूसी कांड, कोरोना महामारी, किसान आंदोलन से लेकर अफगानिस्तान के हालात तक पर चर्चा हो सकती है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि 2024 लोकसभा चुनाव और उससे पहले आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी विरोधी मोर्चा को लेकर विपक्षी नेताओं में क्या बात होती है? पिछले महीने के अंत में अपने दिल्ली दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को जरूरी बताया था.More Related News