विपक्ष के लिए 'पनौती' बना इंडिया गठबंधन: संजय सिंह, महुआ, नीतीश... फंसते गए बारी-बारी
AajTak
इसे दुर्योग ही कहेंगे कि इंडिया एलायंस के बनने के बाद से विपक्ष के नेताओं पर बात-बिन बात शामत आ जा रही है. इन सबके बीच कांग्रेस मौज ले रही है, क्योंकि उसका भी गठबंधन से मोहभंग हो रहा है.
विपक्ष को संगठित कर एनडीए गठबंधन को चुनौती देने आया इंडिया एलायंस विपक्ष के नेताओं लिए पनौती बन गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बहुत उत्साह के साथ देश भर के विपक्ष को एक मंच पर लाए और एनडीए के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन खड़ा करने की कोशिश की. एक समय तो ऐसा लगा कि इंडिया के सामने एनडीए बैकफुट पर पहुंच गया हो.
पीएम नरेंद्र मोदी तक हर रोज इंडिया एलायंस को टार्गेट करने लगे. इंडिया बनाम भारत पर ऐसी बहस शुरू हुई कि जो देश ने पहले कभी देखा नहीं था. पर देखते ही देखते इंडिया एलायंस विपक्ष के नेताओं के लिए ऐसा पनौती साबित हुआ कि तमाम सक्रिय और मुखर नेता खुद बनाए जाल में फंसते गए. इन सबके बीच खास बात ये रही है कि कांग्रेस का भी गठबंधन से मोहभंग होने लगा.
उदयनिधि से लेकर नीतीश कुमार तक खुद के लिए गड्ढा खोदा
इसे संयोग कहा जाए या दुर्योग. इंडिया एलायंस के बनने के बाद से ही कुछ ऐसी घटनाएं होती गईं कि संगठन को पनौती बोलना पड़ रहा है . अभी गठबंधन आकार ले ही रहा था कि तमिलनाडु में उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने का ऐसा बयान दे दिया जिससे कि एनडीए के साथियों को इंडिया पर हमला करने का मौका मिल गया.हालत ये हो गई कि एलायंस के साथियों में फूट की नौबत आ गई. कांग्रेस जैसी पार्टी सीधे तौर पर 2 फाड़ में नजर आई.
सनातन के चक्कर में ही कमलनाथ ने इंडिया एलायंस की मीटिंग मध्य प्रदेश में नहीं होने दी. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इंडिया गठबंधन के हर बैठकों में पहुंचने वाले सबसे सक्रिय नेताओं में रहे. समय की सुई कुछ ऐसी घूमीं कि उन्हें जेल जाना पड़ा.टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अपने एक खास दोस्त के दगा देने के चलते ईडी के में शिकंजे में फंसना पड़ा. एलायंस के सूत्रधार नीतीश कुमार ने अपने फजीहत विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करके करा ली. नीतीश कुमार का 75 आरक्षण वाला कार्ड भी उनके बयान के आगे मद्धिम पड़ गया. कांग्रेस नेता सुरजेवाला की बोलती उन्हीं की पार्टी के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बंद कर दी. आचार्य ने जो आरोप लगाएं हैं सुरजेवाला उसका जवाब देते-देते थक जाएंगे.
कांग्रेस भी खुद ब खुद दूर हो रही एलायंस से
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.