विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस निकालेगी 'दिल्ली न्याय यात्रा', लोगों के घर जाकर समस्याएं सुनेंगे कार्यकर्ता
AajTak
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को तीन महीने का वक्त बचा है, आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर लोगों के बीच लॉबिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी के साथ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां पदयात्रा के जरिए लोगों से जुड़ रही है, तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने 'दिल्ली न्याय यात्रा' का ऐलान किया है, जो 8 नवंबर को राजघाट से आधिकारिक तौर पर शुरू होकर दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों को कर करेगी. आम चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी, तो इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था और इसका फायदा आम चुनाव में कांग्रेस को मिला और लोकसभा की 99 सीट जीत ली, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 53 सीटें जीती थी.
सवाल यही है कि क्या दिल्ली कांग्रेस दिल्ली नया यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे, इसके जवाब में दिल्ली कांग्रेस के चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
'दिल्ली न्याय यात्रा' का Logo पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल ने लॉन्च किया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाष चौपड़ा ने दिल्ली न्याय यात्रा के यात्रियों के लिए टी-शर्ट लॉन्च की है.
1 महीने में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें होंगी कवर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी. पहले चरण में 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरुआत करके 13 नवम्बर चलेगी. दूसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 18 विधानसभाओं में 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगी, करावल नगर से शुरू होकर जंगपुरा विधानसभा में खत्म होगी. तीसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 16 विधानसभाओं में 22 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगी और बदरपुर विधानसभा से शुरू होकर द्वारका में खत्म होगी. चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा में 20 विधानसभाओं में 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक हरी विधानसभा से शुरू होकर तिमारपुर विधानसभा में यात्रा का समापन होगा.
देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भ्रमित करके कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा विकसित दिल्ली का सत्ता में आने के बाद सर्वनाश कर दिया. केजरीवाल ने लोगों को इतने सपने दिखाए कि लोगों ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों के साथ प्रचंड बहुत दिया लेकिन 11 साल में न लोकपाल लागू किया, न ही किए गए वादे पूरे किए. सिर्फ भ्रष्टाचार, कुशासन, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन और पूर्ण बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने जनता के लिए कुछ करने की बजाय जनता को हाशिए पर लोकर खड़ा कर दिया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...