विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है सरकार
ABP News
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार लगातार अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है. जो भी परिवार वापस हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन सबको वापस लेकर आएंगे.
Dushyant Gautam Meet Meenakshi Lekhi: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे भारतीय नागरिक लगातार परेशान हैं. ऐसे में भारत सरकार ऐसे परिवारों से संपर्क साधने के प्रयास कर रही है जो लोग वहां फंसे हैं. आज दिल्ली में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड व पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाक़ात की. विदेश राज्यमंत्री से उन्होंने उत्तराखंड व पंजाब के जो लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं इसको लेकर बात की और जल्द उनको भारत लाने के लिए सरकार से निवेदन किया. इस पर मीनाक्षी लेखी ने सरकार की तरफ से पूरे सहयोग का वादा किया है. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार लगातार अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है. सरकार सभी को वापस लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अगर संख्या की बात करें तो जिस तरह लगातार परिवारों से संपर्क होता जा रहा है तो संख्या लगातार बदल रही है. लेकिन हमारी सरकार कई माध्यमों से अपने सभी नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है. जो भी परिवार वापस हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन सबको वापस लेकर आएंगे.More Related News