विदेश जाने वाले भारतीय के पासपोर्ट पर सरकार दर्ज कराएगी कोविड-19 वैक्सीन लगे होने की जानकारी
Zee News
मरकजी हुकूमत के नई गाइडलाइन में कहा गया है कि विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोविशील्ड वालों को ही वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पर पासपोर्ट नंबर का जिक्र होगा.
नई दिल्लीः अब बैरून ममालिक के सफर पर जाने वाले लोगों के लिए मुखतलिफ किस्म के पासपोर्ट जारी किए जाएंगे जिसपर कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी भी दर्ज होगी. सोमवार को मरकजी सरकार ने कहा, “नौकरी या पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों, पेशेवरों और ओलंपिक में हिस्सा लेने जापान जाने वाले एथलीटों के लिए नई सुविधा दी जायेगी ताकि अपने सफर के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. सरकार ने साफ किया है कि विदेश जाने वाले ऐसे हिन्दुस्तानी अवाम के पासपोर्ट को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से जोड़ा गया है. मरकजी हुकूमत ने इसके लिए एक गाइडलाइन भी जारी किया है. सिर्फ कोविशील्ड वैक्सिनेशन ही मान्य विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों को ही वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पर पासपोर्ट नंबर का जिक्र होगा, किसी दूसरी कोरोना वैक्सीन के लिए ये सुविधा नहीं मिलेगी. ये सहूलत 18 साल से ऊपर के उन लोगों के लिए जो 31 अगस्त तक विदेश जाने चाहते हैं.More Related News