विदेशों में नौकरी का झांसा दे कर इस तरह करता था ठगी, पुलिस के किया गिरफ्तार, आप भी रहें सतर्क
Zee News
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, आरोपी समीर अरविंद पारीख विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लोगों के साथ ठगी करने का इकबाल-ए-जुर्म किया है.
नई दिल्ली: विदेशों में नौकरी दिलाने के फर्जी विज्ञापन ऑनलाइन पोस्ट कर लोगों को ठगने के आरोप में कोलकाता से 48 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान समीर अरविंद पारीख के तौर पर हुई है और वह असम के गुवाहाटी का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लोगों के साथ ठगी करने का इकबाल-ए-जुर्म किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी और उसके दोस्त पीड़ितों से ऑनलाइन संपर्क करते थे और उन्हें विदेशों में नौकरी दिलाने का वादा करते थे.More Related News