वसूली केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने फिर भेजा समन, दो बार पेश नहीं हुए
NDTV India
अनिल देशमुख ने 29 जून को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने हाजिर होने में असमर्थता जताई थी. उन्होंने इस बाबत पत्र लिखकर ED को सूचित किया था कि उनकी उम्र 72 साल है और वह कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्होंने कहा था कि अगर ED चाहे तो ऑडियो या वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज कर सकती है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को तीसरी बार समन जारी किया है. ईडी ने इस बार उन्हें 5 जुलाई को तलब किया है. पिछली दो तारीखों पर देशमुख ईडी के सामने पेश नहीं हो सके थे.More Related News