वरिष्ठ अमेरिकी पत्रकार और लेखक Joan Didion का लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की उम्र में निधन
ABP News
Joan Didion: डिडियन के शुरुआती कामों में उनका 1968 का निबंध संग्रह 'स्लाउचिंग टुवार्ड्स बेथलहम' था जिसने अपने प्रकाशन के वर्षों में ही धूम मचा दी थी और उन्हें आलोचकों की नजरों में स्टार बना दिया था
Famous American Journalist & Author: अमेरिकी पत्रकार और प्रख्यात लेखिका जोन डिडियन की लंबी बीमारी के मैनहैटन शहर स्थित उनके घर में उनका देहांत हो गया है. डिडियन अपने समय में अमेरिकी राजनीति, संस्कृति, साहित्य पर लिखने वाली प्रसिद्ध लेखिका थीं. द न्यूयार्क की रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु का कारण पार्किंसंस रोग था. अपनी पत्रकारिता और निबंधों में उन्होंने अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के मिश्रण वाले लेखों ने उन्हें 1960 के दशक में अमेरिका समाज के हर घर में पहुंचा दिया था.
डिडियन के शुरुआती कामों में उनका 1968 का निबंध संग्रह 'स्लाउचिंग टुवार्ड्स बेथलहम' था जिसने अपने प्रकाशन के वर्षों में ही धूम मचा दी थी और उन्हें आलोचकों की नजरों में स्टार बना दिया था. उनकी इस सफलता के कुछ वर्ष बाद ही उनकी दूसरी किताब ‘द व्हाइट एल्बम’ जो कि एक निबंध संग्रह थी ने अमेरिका घरों में उनके नाम को स्थापित कर दिया था.