लॉन्च हुआ 8 हजार रुपये से कम कीमत वाला धमाकेदार Smartphone, दमदार बैटरी से लेकर गजब कैमरे तक, जानिए फीचर्स
Zee News
Tecno ने भारत में Spark 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत कम है, लेकिन इसमें फीचर्स ज्यादा हैं. फोन में 5000mAH की बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं Tecno Spark 8 की कीमत और फीचर्स....
नई दिल्ली. Tecno ने नाइजीरिया में अगस्त के अंत तक Spark 8 स्मार्टफोन की घोषणा की. आज, कंपनी ने भारत में स्पार्क 8 का अनावरण किया. स्पार्क 7 की तुलना में स्पार्क 8 एक बेहतर रियर कैमरा और बेहतर डिज़ाइन प्रदान करता है. डिवाइस एंट्री-लेवल स्पेफिकेशन्स वाला एक बजट स्मार्टफोन है. नए स्पार्क 8 में 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक बेहतर Helio A25 चिपसेट है. आइए जानते हैं Tecno Spark 8 के फीचर्स और कीमत... स्पार्क 8 में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल है. यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन का उपयोग करता है जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पीछे की तरफ, डिवाइस में एक नया डिज़ाइन है जिसमें असामान्य रूप से चौड़ा वर्ग मॉड्यूल शामिल है. मॉड्यूल में न केवल एक डुअल-कैमरा सेटअप और क्वाड-एलईडी फ्लैश है, इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. अतिरिक्त स्थान एक ही आकार के चार और कैमरा सेंसर फिट कर सकता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.