लॉकडाउन के दौरान गायक मीका सिंह खुद पहुंचे गरीबों में खाना बांटने
ABP News
मीका सिंह का फाउंडेशन 'डिवाइन टच' मुम्बई में रोजाना 1,000 लोगों तक खाना पहुंचाता है, मीका के साथ गायिका भूमि त्रिवेदी और अभिनेता विंदु दारा सिंह भी खाना बांटने निकले.
मुंबईः कोरोना काल में लागू लॉकडाउन के दौरान तमाम बॉलीवुड सितारे अपनी-अपनी तरह से कोरोना पीड़ितों, गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही सितारों में अब मशहूर गायक मीका सिंह का नाम भी जुड़ गया है जो अपने फाउंडेशन के जरिए गरीब व जरूरतमंद लोगों में खाना बांटने का काम कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गायक मीका सिंह आज खुद गरीबों में खाना बांटने के लिए मुम्बई के ओशिवरा स्थित एक बस्ती के बाहर पहुंचे. उनके साथ लोकप्रिय गायिका भूमि त्रिवेदी और अभिनेता विंदु दारा सिंह भी गरीबों में खाने के पैकेट्स बांटते देखे गये. मीका सिंह की चैरिटी संस्था 'डिवाइन टच' के माध्यम से पिछले दो हफ्तों से घूम-घूमकर मुम्बई के 1,000 लोगों में फूड पैकेट्स बांट रही है. इस मौके पर जरूरतमंदों की एक लम्बी कतार में खड़े हरेक शख्स को खाने का पैकेट पहुंचाने के बाद मीका सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "हर आदमी यह सोच रखे कि वो हर दिन न सही बल्कि साल में एक बार भी लोगों के लिए लंगर लगाये तो इस देश में कोई भी शख्स कभी भूखा नहीं सोएगा."More Related News