लैंबॉर्गिनी ने कम समय में किया इस SUV का रिकॉर्ड उत्पादन, जानें उरुस के बारे में
NDTV India
15,000वीं लैंबॉर्गिनी उरुस ब्रिटिश बाज़ार के लिए बनाई गई है जो ग्रेफाइट कैप्सूल कलर में आई है. लैंबॉर्गिनी की कुल बिक्री में उरुस का योगदान बड़ा है.
ऑटोमोबिली लैंबॉर्गिनी ने दमदार SUV उरुस की 15,000 यूनिट उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. इस संख्या को पार करने के साथ ही उरुस इटैलियन निर्माता कंपनी के इतिहास में सबसे ज़्यादा बनाई जाने वाली कार बन गई है. दुनियाभर में उरुस की बिक्री शुरू करने के महज़ 3 साल में कंपनी ने उत्पादन का यह मुकाम हासिल कर लिया है. 15,000वीं लैंबॉर्गिनी उरुस ब्रिटिश बाज़ार के लिए बनाई गई है जो ग्रेफाइट कैप्सूल कलर में आई है. लैंबॉर्गिनी की कुल बिक्री में उरुस का योगदान काफी बड़ा है. SUV के साथ 4.0-लीटर ट्विन-सिलेंडर वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.More Related News