‘लेडी आयुष्मान खुराना’ कहलाना नहीं, ये बात खटकती है नुसरत भरुचा को
AajTak
पिछले कुछ समय से नुसरत भरुचा को आयुष्मान खुराना से कंपेयर किया जा रहा है. कई बार नुसरत को लेडी आयुष्मान खुराना के टाइटिल से अड्रेस भी किया जाता है. ऐसे में नुसरत ने इस पर रिएक्ट करते हुए इस कंपेयर को लेकर अपने दिल की बात कही है.
प्यार का पंचनामा फेम अभिनेत्री नुसरत भरूचा जल्द ही फिल्म जनहित में जारी में लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म फीमेल सेंट्रिक है और नुसरत इसे लेकर खासी उत्साहित हैं. अपने करियर में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. aajtak.in से बातचीत में नुसरत ने अपने स्ट्रगल पर विस्तार से बात की.
नुसरत भरुचा कहती हैं कि मैंने बहुत पहले समझ लिया था कि चाहे कुछ भी कर लूं, लोग जज करेंगे, मेरे काम को दूसरी एक्ट्रेस के साथ कंपेयर किया जाएगा. मैं अच्छी एक्टर हूं, अच्छा डांस करती हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग उसे ही कास्ट करेंगे, जिसे वो करना चाहते हैं. कितना भी हाथ पैर मार लो, नहीं होने वाला है कुछ. ये स्वीकार्यता आ गई है मुझमें. मुझे आसमान पर हाथ नहीं मारना है, मैं वहां तक जाती हूं, जहां पहुंच सकती हूं. इसलिए बड़े ब्रांड या बड़े नाम के पीछे भागने के बजाए मैंने छोटे डायरेक्टर व छोटे प्रोडक्शन के साथ काम करने का मन बना लिया है. मेरे जितने भी डायरेक्टर हैं, वो सभी नए रहे हैं.
सेल्स गर्ल बन 'कंडोम' बेचती नजर आएंगी नुसरत, बताया पोस्टर देख क्या बोले-मम्मी-पापा
रिप्लेस होना या फिल्म से निकाल दिया जाना किसी भी अभिनेता-अभिनेत्री के लिए सदमे से कम नहीं होता. हालांकि नुसरत का इस मामले में अलग ही रुख है. वो हंसते हुए कहती हैं कि मेरे केस में रिप्लेस होना लग्जरी है क्योंकि मैं कास्ट होऊंगी, तब ही रिप्लेस होऊंगी न. यहां, तो मैं कास्ट ही नहीं हो रही हूं. कोई मेरे बारे में सोच ही नहीं रहा है. मैंने तब ही मन बना लिया था कि मैं किसी रैट रेस में नहीं पड़ने वाली. ऐसा नहीं है कि काबिलियत नहीं है, ये इसलिए है क्योंकि इस रेस में कहीं मैं खुद को न खो दूं. खुद को क्यों बर्बाद करूं. ड्रीमगर्ल हिट हुई थी, उसके बावजूद मेरे पास काम नहीं था. फिर मैंने वेब शो को हां कह दिया था. उस वेब शो ने मुझे छोरी दिलाई. वो वेब शो हालांकि मेरे बिना ही बना. डेट्स की वजह से नहीं कर पाई थी. फिर छोरी और अजीब दास्तां हिट हो गई. फिर मैं रामसेतु में कास्ट हो गई. अक्षय सर को मेरा काम अच्छा लगा, तो उन्होंने सेल्फी में मुझे रेकेमेंड कर दिया, वहां भी कास्ट हो गई. जहां मैं पहुंच ही नहीं पा रही थी, वहां दो फिल्मों में कास्ट हो गई. मुझे पता नहीं यह कैसे हुआ लेकिन जिस दिन मैंने लड़ाई लड़ना बंद कर दिया, उसी दिन के बाद से मेरे करियर ने जबरदस्त स्विच किया.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 11: भूल-भुलैया की शानदार कमाई, मंडे कमाए करोड़ों, 5 हिट देकर टॉप एक्टर्स में शामिल कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड में कोई ए लिस्टर्स स्टार फीमेल सेंट्रिक फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता. नुसरत इसीलिए हॉलीवुड की मुरीद है जहां ब्रैड पिट किसी एक्ट्रेस की फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर चले जाते हैं. जॉर्ज क्लूनी ग्रैविटी में महज तीन सीन के लिए थे और पूरी कहानी फीमेल के कंधे पर रही. हालांकि बॉलीवुड में इस कल्चर के सामने वे खुद को असहाय पाती हैं. वो कहती हैं मैं इस कल्चर पर बोलने वाली कोई होती नहीं हूं क्योंकि मुझे बहुत लंबा वक्त नहीं हुआ है. यह रिएलिटी मुझे नहीं हर इंसान को दिखती है. क्यों है? क्या बदलाव आ सकता है? कौन करेगा और क्यों करेगा? ये सच में मुझे पता नहीं.