लीज की आड़ में चल रहा अवैध खनन, ग्रामीणों ने खनन माफिया के खिलाफ की शिकायत
Zee News
गिरिडीह में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत के कैलूटांड़ में पत्थर कारोबारी लीज को जरिया बनाकर अवैध खदान चला रहे हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में शिकायत की है.
Giridih: गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी पंचायत के कैलूटांड़ में पत्थर कारोबारियों के द्वारा बिना लीज के ही अवैध तरीके से खदान बनाकर लाखों रुपये के पत्थर को बेच दिया गया है. ग्रामीणों ने अवैध खदान कर तस्करी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक, कैलूटांड़ मौजा में सिर्फ एक व्यक्ति के द्वारा पत्थर खुदाई का लीज लिया गया है लेकिन वर्तमान समय में यहां पर पत्थर माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से कई खदान बनाकर करोड़ों रुपये के पत्थर निकालकर बेच दिया गया. अवैध खदान में पोकलेन मशीन व हाइवा का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है. वहीं, जिले में पत्थर निकालने का कार्य निरंतर रूप से जारी है.More Related News