लालू यादव ने दिए बिहार वापसी के संकेत, तेजस्वी को बताया खुद से बेहतर
Zee News
Bihar Samachar: लालू यादव ने कहा कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. हालांकि, उन्होंने तबीयत में और सुधार के बाद जल्द ही बिहार आने की भी बात कही.
Patna: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज कोरोना से बचाव के लिए संसद भवन जाकर कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की डोज ली. इस दौरान लालू यादव ने जल्द ही बिहार आने के संकेत दिए. जल्द बिहार लौटेंगे लालू बता दें कि चारा घोटाला मामले में जेल से निकलने के बाद लालू यादव ने आज पहली बार मीडिया से बात की, इस दौरान लालू यादव ने कहा कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. हालांकि, उन्होंने तबीयत में और सुधार के बाद जल्द ही बिहार आने की भी बात कही, दरअसल जेल से बाहर निकलने के बाद भी लालू यादव दिल्ली में हैं. वह अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रह रहे हैं. हालांकि, इस दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भी वह लगातार सक्रिय हैं. अभी हाल ही में NCP प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने उनसे मुलाकात की है. इसके साथ आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस पर भई उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.More Related News