लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सड़क पर कलम बेचने वाली बच्ची को दिया एप्पल का फोन, मोबाइल नंबर भी दिया
ABP News
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने बच्ची को इस मोबाइल का इस्तेमाल कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. बच्ची ने बताया कि वो अभी वह स्कूल नहीं जाती है लेकिन ट्यूशन पढ़ती है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर कुछ ऐसा करते रहते हैं कि वे खबरों में बने रहते हैं. बीते शनिवार को भी तेज प्रताप ने कुछ ऐसा किया कि वे सुर्खियों में आ गए. शनिवार को पटना के बोरिंग रोड में वे थे और एक कलम बेचने वाली बच्ची पर उनकी नजर पड़ी. वे रुक गए और बच्ची से बात करने लगे. उससे पूछने लगे कि पढ़ती हो और कहां रहती हो. पेन क्यों बेचती हो. इतना बातचीत करने के बाद वे बच्ची को मोबाइल दुकान पर ले गए और एक एप्पल का मोबाइल (Apple I-Phone) गिफ्ट कर दिया.
इस पूरे वाकया का वीडियो उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर साझा किया. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने बच्ची को इस मोबाइल का इस्तेमाल कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. तेजप्रताप के पूछने पर बच्ची ने अपना नाम मेघा बताया उसने कहा कि वो पुनाईचक में रहती है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. उसने आगे कहा कि वह अभी स्कूल नहीं जाती है. हालांकि ट्यूशन पढ़ती है.