ललन सिंह के हाथों में 'तीर' की कमान, बनाए गए JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Zee News
JDU की तीर को चलाने के लिए नया योद्धा मिल गया है. लोकसभा में JDU नेता ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये तय हुआ. साथ ही RCP सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
नई दिल्ली: JDU के दिग्गज ललन सिंह अब पार्टी की कमान संभालेंगे. दिल्ली में इसका ऐलान कर दिया गया है कि 'तीर' को आगे ले जाने की जिम्मेदार ललन सिंह के कंधों पर आ गई है. जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार को यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. ललन सिंह ने आर सी पी सिंह की जगह ली है. आर सी पी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. बिहार में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाते हैं.More Related News