लम्बे इंतजार के बाद आज से दारूल उलूम देवबंद में छात्रों ने शुरू की पढ़ाई
Zee News
उत्तर प्रदेश में महामारी में पहली बार खोले गए कक्षा एक से पांच तक के स्कूल, विद्यार्थियों की उपस्थिति कम, छात्रों से सरकार व स्वास्थ्य विभाग के कोविड दिशा-निर्देशों का कराया जा रहा है पालन.
देवबंदः वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से बंद पड़े तालीमी इदारों में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिक्षा व्यवस्था शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद दारुल उलूम देवबंद ने भी शिक्षा व्यवस्था शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. यहां आज (1 सितंबर) से शिक्षण प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से अलग माहौल में शुरू हो गई है. है, इसलिए शिक्षा की शुरुआत बेहद सावधानी से की जा रही है. दारुल उलूम देवबंद के मुताबिक इस वर्ष नए छात्रों को दाखिला नहीं दिया गया है जबकि संस्थान के सभी पुराने छात्रों की प्रवेश फार्म भरने की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली गई है. दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आज से संस्थान में शिक्षा शुरू की जा रही हैै. मदरसे में मास्क जैसी जरूरी चीजों के साथ सामाजिक दूरी के पालन को लाजिमी बनाया गया है. पहली बार खोले गए कक्षा एक से पांच तक के स्कूल उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहली बार खोले गए. प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल पिछली 16 अगस्त से जबकि कक्षा छह से आठ तक के स्कूल पिछली 24 अगस्त से खोले जा चुके हैं. कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल पिछले साल कोविड-19 महामारी शुरू होने के कारण मार्च 2020 में बंद किए गए थे. उसके बाद से आज इन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए पहली बार खोला गया है.More Related News