लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्र में दिखे डेंगू के लक्षण, जेल के अस्पताल में शिफ्ट
The Quint
Ashish Mishra Lakhimpur Kheri: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, अजय कुमार मिश्र के बेटे और लखीमपुर खीरी के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र में डेंगू के लक्षण दिखे हैं. इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, अजय कुमार मिश्र के बेटे और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र (Ashish Mishra) में डेंगू के लक्षण दिखे हैं. इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि डेंगू की पुष्टि के लिए आशीष मिश्र के ब्लड का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है.ADVERTISEMENTगौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र समेत चार आरोपी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए थे.SIT ने शुक्रवार, 22 अक्टूबर को इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया था जहां आशीष के साथ-साथ कोर्ट ने अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली.इसके अलावा लखीमपुर हिंसा मामले में सुमित जायसवाल समेत 4 आरोपी पहले से ही पुलिस रिमांड में हैं. इन सभी से लखीमपुर खीरी में हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ चल रही है....