लखनऊ में गरजे शाह, कहा-CM योगी ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज किया कायम
Zee News
उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खिताब करते हुए कहा कि चुनाव आने के बाद एक्टिव होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश में है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खिताब करते हुए कहा कि चुनाव आने के बाद एक्टिव होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश में है. पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा, '' आज मैं फख्र के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है।'' शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पिपरसंड, सरोजनी नगर में 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ''अखबारों को पढ़ता रहता हूं, रोज बयान आते हैं और चुनाव आने के बाद एक्टिव होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है.''More Related News