लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, राज्यपाल से मिला किसान प्रतिनिधि मंडल
ABP News
कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन लगातार चल रहा है. अब इसे सात महीने पूरे हो गये हैं. वहीं, लखनऊ में किसान संगठनों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर कानून का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा.
लखनऊ: पिछले सात माह से लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसके बाद राजधानी के बहुखंडी में किसान एकत्रित हुए. इसके बाद किसानों ने राजभवन जाने की बात कही थी. किसानों के राजभवन पहुंचने की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में एसएसबी और लखनऊ पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल, किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हरिनाम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचा. किसान नेताओं का कहना है कि, केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहे हैं, अगर कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे देश में किसान एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. राज्यपाल से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडलMore Related News