लखनऊ: जेठ माह के 'बड़े मंगल' पर दिखती है हिंदू-मुस्लिम की आस्था, पुराने हनुमान मंदिर की ये परंपरा
Zee News
जानें बड़ा मंगल मनाने के पीछे की अद्भुत कहानियां...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में जेठ के सभी मंगलवार बड़ी धूम-धाम से मनाए जाते हैं. यह शहर का ऐसा त्योहार है, जहां जो किसी भी धर्म से परे है. हनुमान की भक्ति में लीन, हिंदू-मुस्लिम मिलकर यह पर्व मनाते हैं. लखनऊ के अलीगंज में बने पुराने हनुमान मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह अवध के 6ठें नवाब सआदत अली खां की मां छतर कुअंर उर्फ आलिया बेगम ने बनवाया था. शजाउद्दौला की ये बेगम छतर कुअंर हिंदू परिवार से आई थीं. वहीं, ये भी बताया जाता है कि सआदत अली खां का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था, इसलिए उन्हें लोग मंगलू कहकर भी बुलाते थे.More Related News