रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामला : HC में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर दिए सुझाव
NDTV India
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सभी बार एसोसिएशनों से अपने सुझाव दिल्ली पुलिस के साथ साझा करने को कहा है. हाईकोर्ट अब अगले मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगा.
Rohini Court shootout issue: रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसरों में सुरक्षा को लेकर स्वत: संज्ञान के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) में सुनवाई शुरू हुई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police)और बार काउंसिल ने अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सुझाव दिए है. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सभी बार एसोसिएशनों से अपने सुझाव दिल्ली पुलिस के साथ साझा करने को कहा है. हाईकोर्ट अब अगले मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगा.हाईकोर्ट ने कहा कि पारित किए जाने वाले आदेशों में पुलिस और बार एसोसिएशन के सुझावों को शामिल किया जाएगा. हाईकोर्ट ने कहा कि हमें 100/200 रिपोर्ट और कागजात नहीं चाहिए. कोई भी वकील जो सुझाव देना चाहता है, उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को भेज सकता है.