रोहतास: सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद गिरफ्तार, बिना काम कराए ही 62 लाख रुपये की निकासी
ABP News
सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-11 में और वार्ड-24 में काम कराने के लिए की गई थी रुपये की निकासी.एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही थी फरार, गबन के मामले में अन्य अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी.
रोहतासः सासाराम नगर परिषद क्षेत्र में बिना काम कराए करीब 62 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य पार्षद कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया. वार्ड-11 में और वार्ड-24 में काम कराने के लिए रुपये की निकासी की गई थी, लेकिन पता चला कि इन दोनों वार्ड में कोई काम ही नहीं करवाया गया था. इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने इसमें संलिप्त मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के बाद से ही कंचन देवी फरार थी. शुक्रवार को पुलिस को भनक लगते ही बेदा नहर के पास किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News