'रॉकी-रानी' ने रिलीज से पहले रिकवर किया बजट, पर सुस्त रफ्तार में शुरू हुई बुकिंग... क्या ब्रांड्स का सपोर्ट बढ़ाएगा कमाई?
AajTak
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे करण जौहर ने फिल्म के बजट पर अच्छा खासा खर्च किया है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म बजट रिकवर कर चुकी है. क्या ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएगी?
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का इंतजार फिल्म फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म, रणबीर कपूर के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' 2016 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब करण अपनी फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को साथ लेकर आ रहे हैं. 'गली बॉय' में फैन्स की फेवरेट बन चुकी इस जोड़ी को फिल्म के ट्रेलर और गानों में जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की अनाउंसमेंट के समय से ही करण कह रहे हैं कि वो अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में एक ट्विस्ट भरी लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं. फिल्म से अभी तक सामने आए प्रोमोज और गानों से ही नजर आ रहा है कि करण ने फिल्म पर अच्छा खासा बजट खर्च किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और रिलीज को अब 3 दिन ही बचे हैं. क्या करण की फिल्म अपना बजट रिकवर कर पाएगी? बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितना कलेक्शन करने वाली है? आइए आपको बताते हैं कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बिजनेस का गणित फ़िलहाल क्या कहता है...
लव स्टोरी पर लगा एक्शन फिल्म जितना बजट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पंजाबी परिवार से आनेवाले लड़के और बंगाली परिवार से आने वाली लड़की की लव स्टोरी है. इस लव स्टोरी में दोनों ने परिवारों का बैकग्राउंड एक ट्विस्ट है. आप सोच सकते हैं कि एक लव स्टोरी के लिए कोई प्रोड्यूसर कितना ही बजट खर्च कर लेगा. लेकिन करण जौहर अगर डायरेक्टर की कुर्सी पर हों तो इतना तय है कि हर चीज का स्केल ग्रैंड होने वाला है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रोडक्शन पर ही करण ने 160 करोड़ रुपये खर्चे हैं. इसके साथ फिल्म के प्रमोशन वगैरह पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यानी फिल्म को थिएटर्स तक लाने में कुल 178 करोड़ रुपये लग चुके हैं. इतने बजट में बॉलीवुड में अच्छी खासी एक्शन फिल्में बन जाती हैं. रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर एक्शन मसाला फिल्म 'सूर्यवंशी' का रिपोर्टेड बजट 160 करोड़ रुपये था.
भारी बजट लेकिन रिलीज से पहले ही रिकवरी करण खुद फिल्म बिजनेस के बड़े उस्ताद हैं, तो उनकी फिल्म के लिए बजट रिकवरी जैसी चीज की भला क्या टेंशन. रणवीर-आलिया की फिल्म ने रिलीज से पहले जो बिजनेस किया है उसकी डिटेल्स से जुडी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के डिजिटल राइट्स, अमेजन प्राइम ने खरीदे हैं. इस डील से करण की फिल्म ने 80 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म के म्यूजिक राइट्स से 30 करोड़ और सैटेलाईट राइट्स 50 करोड़ में बिके हैं. यानी कुल मिलाकर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रोडक्शन बजट तो प्री-रिलीज बिजनेस से रिकवर हो गया है.
थिएटर्स के लिए भी करण का तगड़ा इंतजाम करण की फिल्म ने रिलीज से पहले तो सॉलिड बिजनेस कर ही लिया है. लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि थिएटर्स में फिल्म को सपोर्ट करने के लिए भी सॉलिड इंतजाम है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के हीरो रणवीर जिन ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं, उनमें से टाइल्स के एक ब्रांड और एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड फिल्म को सपोर्ट करने वाले हैं. ये ब्रांड्स अपने खास कस्टमर्स को रणवीर की फिल्म का टिकट ऑफर करेंगे. करण जौहर से करीबी रखने वाली एक बड़ी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भी सी तरह फिल्म को सपोर्ट करेगी.