रेसलर सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के मामले में हैं आरोपी
The Quint
Sushil Kumar Arrested: पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में आरोपी रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया, छत्रसाल स्टेडियम में हुई थी वारदार Wrestler Sushil Kumar Arrested, He Was Wanted In The Murder Case Of 23 Year Old Sagar Rana
रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब में मौजूद थी. दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में 4 मई को पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी, जिसमें एक 23 साल के पहलवान सागर की मौत हो गई थी. इसी मामले में सुशील कुमार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाए गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.बता दें एक पीसीआर कॉल के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी, एफआईआर में लिखा था, "प्रारंभिक जांच में, यह सामने आया है कि ... सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने इस अपराध को अंजाम दिया ...". प्राथमिकी में कहा गया है कि चार घंटे तक चली इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों ने पुलिस को बताया कि उन पर "शारीरिक हमला" किया गया था. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी गुरिकबल सिंह सिद्धू के मुताबिक, “मृतक की पहचान सागर कुमार, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे के रूप में की गई थी, और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और एक प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है, और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है.”2008 में, सुशील ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे. इससे पहले 1952 में खाशाबा जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था. सुशील ने चार साल बाद लंदन गेम्स में रजत पदक जीता था.सुशील व्यक्तिगत खेल में बैक-टू-बैक ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. उनके नाम एक विश्व चैंपियनशिप खिताब भी है.पढ़ें ये भी: कोरोना पर PM मोदी का रोना: लाइक से ज्यादा डिसलाइक और निगेटिव कमेंट(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 23 May 2021, 9:55 AM IST...More Related News