रेनॉ इंडिया ने कारों की कीमतों में ₹ 39,030 तक का इज़ाफा किया
NDTV India
मूल्यों में वृद्धि कंपनी की सभी चार कारों - Kwid, Kiger, Triber और Duster पर की गई है. सूत्रों के हिसाब से मुख्य रूप से बढ़ती इनपुट लागत इस कदम के लिए जिम्मेदार है.
रेनॉ इंडिया ने देश में अपनी कारों की कीमतों में ₹ 7,095 से ₹ 39,030 तक की वृद्धि की है. मूल्य वृद्धि चारों कारों - Kwid, Kiger, Triber और Duster पर लागू है. यह इस साल पहली बार नहीं है जब कंपनी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले जनवरी और अप्रैल 2021 में भी रेनॉ ने कारों की कीमतें बढ़ाई थीं. हम आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए रेनॉ इंडिया तक पहुंचे, लेकिन कंपनी ने अभी तक हमें कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि, हमारे सूत्रों के हिसाब से मुख्य रूप से बढ़ती इनपुट लागत इस कदम के लिए जिम्मेदार है.More Related News