रूस में आयोजित मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज, आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की हुई ड्रिल, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा
ABP News
Multination Military Exercise: 13 सितंबर को फाइनल रिहर्सल से पहले रविवार को रूस के नेजहनी में भारतीय सेना सहित सभी एक दर्जन देशों की सैन्य टुकड़ियों ने हेली-बॉर्न ड्रिल में हिस्सा लिया.
Multination Military Exercise: आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की ड्रिल के लिए रूस में आयोजित मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज, जैपेड-21 फुल स्विंग में है. 13 सितंबर को फाइनल रिहर्सल से पहले रविवार को रूस के नेजहनी में भारतीय सेना सहित सभी एक दर्जन देशों की सैन्य टुकड़ियों ने हेली-बॉर्न ड्रिल में हिस्सा लिया. इस ड्रिल में स्वार्म-हेलीकॉप्टर के जरिए आतंकियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का अभ्यास किया गया. स्वार्म ऑफ हेलीकॉप्टर यानी टिड्डी-दल की तरह दिखते हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना की नागा रेजीमेंट के घातक कमांडो ने स्लिथरिंग यानी रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर से दुश्मन के इलाके में उतरने का अभ्यास किया. इन्हीं हेलीकॉप्टर्स के जरिए मिलिट्री-व्हीकल और दूसरे सैन्य साजो सामान को युद्ध के मैदान में उतारा गया. रूस के नेजहनी में इन दिनों 'जैपेड' एक्सरसाइज (3-16 सितंबर) चल रही है, जो रूस की थियटेर-लेवल एक्सरसाइज है.More Related News