रूस के विदेश मंत्री द्वारा क्वाड संधि को 'एशियन नाटो' बुलाने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कही यह बात
NDTV India
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा क्वाड की ‘एशियाई नाटो’ कहकर आलोचना करने के बारे में तथा इस समूह में भारत की भागीदारी पर राय के बारे में पूछने पर पुतिन ने कहा , ‘‘हम क्वाड में शामिल नहीं हो रहे हैं और किसी अन्य देश के किसी भी पहल में शामिल होने पर मूल्यांकन करने का काम मेरा नहीं है, हर एक संप्रभु राष्ट्र को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि वे किसके साथ और किस हद तक अपने संबंधों को बढ़ाना चाहता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Russian President Vladimir Putin) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) दोनों ‘जिम्मेदार नेता' हैं, जो दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि ‘क्षेत्र से इतर किसी भी ताकत' को इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये. चार देशों के समूह क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) की रूस द्वारा सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के बीच पुतिन ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि किसी राष्ट्र को किसी पहल में किस तरह शामिल होना चाहिए और उन्हें अन्य देशों के साथ किस सीमा तक संबंध बनाने चाहिए, यह आकलन करने का काम मॉस्को का नहीं है, लेकिन कोई भी साझेदारी किसी अन्य के खिलाफ एकजुट होने के मकसद से नहीं होनी चाहिए.More Related News