रूस के निशाने पर आम लोग! देखें क्रामातोर्स्क से बूचा तक का हाल
AajTak
यूक्रेन 45 दिनों से सुलग रहा है. रूसी मिसाइलें, रॉकेट और बम यूक्रेन के चप्पे-चप्पे पर डेढ़ महीने से बरस रहे हैं, रूस इस जंग में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया लेकिन रूसी फौजों ने यूक्रेन की सूरत जरूर बिगाड़कर रख दी है. लंबी होती जा रही जंग में खुद रूस के चेहरे पर भी बुरी तरह से दागदार हो चुका है. आरोप लग रहे हैं कि रूसी फौजें यूक्रेन के आम लोगों को निशाना बना रही हैं. ताजा मामला क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन का है, जहां रूसी मिसाइल से हमला हुआ है. हमले में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इसी तरह का हमला मिकोलेव में भी हुआ, होस्तोमेल में भी. रूस के निशाने पर आए आम लोगों की तलाश की जा रही है. जबकि उधर बूचा में लाशों की गिनती खत्म ही नहीं हो रही है. देखें
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.