रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल से पार पाना मुश्किल, टक्कर देने के लिए जुटे ये 3 देश
AajTak
अब तक यूक्रेन ने जिस तरह से रूसी फौज को कड़ी चुनौती दी है उसने रूस को तगड़ा झटका दिया है और नाटो को उम्मीद दी है जिसके बाद अब यूक्रेन की हथियारों वाली मांग पूरी होनी शुरु हो गई है. अमेरिका ने यूक्रेन को SWITCHBLADE-600 ड्रोन्स देने का फैसला किया है. ड्रोन और मिसाइल की खेप को जल्द से जल्द डिलिवर करने की घोषणा हुई है. इसके अलावा टर्की की तरफ से यूक्रेन को MAM LASER-GUIDED BOMBS की सप्लाई होगी. चेक रिपब्लिक ने T-72 टैंकों की एक खेप यूक्रेन की तरफ रवाना कर दी है. चेक रिपब्लिक यूक्रेन को BMP-II FIGHTING VEHICLES भी देने वाला है, इसके अलावा एस्टोनिया ने 122-MM HOWITZER तोपें यूक्रेन को देने का फैसला किया है. क्या है हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम और इसे टक्कर देने के लिए क्यों जुटे ये 3 देश. जानें
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.