रील लाइफ में फ्लॉप रियल लाइफ में हीरो बनने की चाहत! जानिए Chirag Paswan के 'अकेले' होने की 5 वजह
Zee News
जो चिराग पासवान पिता राम विलास पासवान के निधन के बाद फोटो शूट कराके अपनी छवि निखारने के लिए खुद को शेर का बच्चा बता रहे थे, उन्हीं सांसद महोदय को, अब उनकी ही पार्टी के नेताओं ने किनारे करने का मन बना लिया है.
Patna: लोक जनशक्ति पार्टी की कमान कितने दिनों या फिर कितने घंटों तक चिराग पासवान के हाथों में रहेगी, ये कहना अब शायद मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि एलजेपी के बनते और बिगड़ते समीकरण में ये तो अब तय दिख रहा है कि इसमें चिराग पासवान कहीं फिट नहीं बैठ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जो चिराग पासवान पिता राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद फोटो शूट कराके अपनी छवि निखारने के लिए खुद को शेर का बच्चा बता रहे थे, उन्हीं सांसद महोदय को, अब उनकी ही पार्टी के नेताओं ने किनारे करने का मन बना लिया है. जानकारी के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में कभी भी टूट हो सकती है. इस बाबत पूरा खाका पार्टी सांसदों ने तैयार कर लिया और कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक गुपचुप तरीके से मेल-मिलापों का दौर जारी है. सूत्रों की मानें तो हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस ने बीते दिनों बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेताओं से मुलाकात की और वहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अब पूरे कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.More Related News