रिकार्ड टीकाकरण पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, BJP ने दिमागी कसरत करने की दी सलाह
Zee News
कांग्रेस नेता ने कहा, 'नीतीश कुमार से अनुरोध है कि ऐसे ही अगले 10 दिनों तक टीका दिलाएं ताकि पूरे बिहार को टीका लग जाए. लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि नीतीश कुमार को जिस दिन के लिए TTM करना था वो कर चुके हैं.'
Patna: पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण का बना रिकार्ड सियासी फसाद की वजह बन गया है. एनडीए के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री जहां इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. वहीं विपक्ष लगातार सवाल खडे़ कर रहा है. इसी क्रम में अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 17 सितंबर को हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है कि 17 तारीख से पहले बिहार में वैक्सीनेशन 6 गुणा कम था. लेकिन 17 तारीख को अचानक छह गुणा ज्यादा हो गया. 17 तारीख की मुहीम के लिए सरकार ने क्या जानबूझकर टीकाकरण की रफ्तार कम की थी. बीजेपी ने तेजस्वी के आरोप पर उन्हें दिमागी कसरत की सलाह दी है.
टीकाकरण में बिहार बना पहला राज्य दरअसल, बिहार में टीकाकरण कार्यक्रम को विवादों में घसीट लिया गया है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन पर बिहार में 30 लाख 67 हजार 918 लोगों को वैक्सीन दिया गया. एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में वैक्सीन देने वाला बिहार पूरे देश में एकलौता राज्य बन गया.