राहुल द्रविड़ ने बतायी वजह, क्यों भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका
NDTV India
द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आयोजित वेबिनार में कहा कि निश्चित ही बेन स्टोक्स एक और खिलाड़ी हैं, जो कि अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन कुछ कारणों से आर. अश्विन उनके खिलाफ अच्छा करते दिखायी पड़ते हैं. और वास्तव में यह बहुत ही रुचिकर मुकाबला होना चाहिए. मैं जानता हूं कि अश्विन ने स्टोक्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. पूर्व कप्तान बोले कि टीम विराट इंग्लैंड से भिड़ने के लिए अच्छी तरह तैयार होगी.
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि इस बार टीम विराट के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज जीतने के आसार सबसे ज्यादा हैं. भारतीय टीम जून दो जून को इ्ंग्लैंड दौरे पर जाएगी और दोनों देशों पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. सीरीज की शुरुआत अगस्त मे होगी. इससे पहले भारत जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. बहरहाल, राहुल द्रविड़ ने एक बेवसाइट से बातचीत में दौरे को लेकर कहा कि मैं सोचता हूं. इंग्लैंड के गेंदबाजी को लेकर संदेह नहीं है. द्रविड़ बोले इंग्लैंड का जो वर्तमान तेज गेंदबाजी अटैक है, वह बहुत ही शानदार होने जा रहा है. इंग्लैंड के पास चुनने के लिए बहुत ज्यादा खिलाड़ी हैं और ये शानदार होने जा रहे हैं. लेकिन आप उनके शीर्ष छह या सात खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, आप वास्तव में एक महान बल्लेबाज के बारे में सोचते हैं. एक विश्व स्तरी बल्लेबाज जो कि जे. रूट हैं.More Related News