राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- गरीबी बढ़ा रही है मोदी सरकार, न्याय योजना लागू की जाए
ABP News
Rahul Gandhi News: पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का वादा किया था.
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश में गरीबी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में गरीबी को बढ़ा रही है. इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर ‘न्याय’ योजना लागू करने की बात कही. राहुल ने कहा कि गरीबों को 6000 रुपये की मासिक मदद देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार देश में बढ़ा रही है ग़रीबी. 13.4 करोड़ भारतीय 150 रुपये प्रति दिन से कम कमा रहे हैं. इन परिवारों को न्याय योजना के तहत 6000 रुपये महीना क्यों ना दिया जाए?’’More Related News