राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना: दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में 10 प्रतिशत केवल भारत में
NDTV India
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं में कुल मौतों में से 10 प्रतिशत केवल भारत में होती हैं.
भारत सरकार इस वर्ष 18 जनवरी, 2021 और 17 फरवरी, 2021 के बीच अपने पहले 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' का अवलोकन कर रही है. इस सुरक्षा अभियान के दौरान, विश्व बैंक ने सड़क सुरक्षा पर एक नई रिपोर्ट जारी की है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें विश्व बैंक की रिपोर्ट का ज़िक्र है, दुनिया भर की सड़क दुर्घटनाओं में कुल मौतों में से 10 प्रतिशत भारत में होती हैं. हर साल देश में करीब डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं. पिछले महीने, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा था कि भारतीय सड़कों पर दुर्घटनाओं में प्रति दिन 415 मौतें होती हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है.More Related News