राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रेन से कानपुर पहुंचे
BBC
15 साल में पहली बार किसी राष्ट्रपति ने ट्रेन से सफ़र किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष ट्रेन से यात्रा कर अपने गृहनगर कानपुर पहुंचे . उन्होंने 25 जून को दिल्ली के सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और उसके बाद वो उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उतरे. 15 साल में पहली बार किसी भारतीय राष्ट्रपति ने ट्रेन से यात्रा की है. इससे पहले साल 2006 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम IMA की पासिंग आउट परेड में शामिल होने ट्रेन से देहरादून पहुंचे थे. शुक्रवार को कानपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.More Related News