राशन कार्ड पर जीसस और देवी लक्ष्मी की फोटो से बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
AajTak
एक बार फिर राशन कार्ड पर धर्मिक चित्र होने की घटना सामने आने के बाद विवाद खड़ा हुआ है. इस बार मामला कर्नाटक में सामने आया है. यहां एक गांव में राशन कार्ड पर जीसस और देवी लक्ष्मी की तस्वीर मिली है. इससे पहले ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश में सामने आया था, जिसमें शख्स ने राशन कार्ड पर जीसस की फोटो लगा दी थी.
कर्नाटक में राशन कार्ड पर जीसस और देवी लक्ष्मी की फोटो मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई राशन कार्ड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जीसस की फोटो वाले राशन कार्ड नजर आ रहे हैं. ये मामला कर्नाटक के रामनगर का है. तस्वीरें सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.
प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला बढ़ता देख इस विवाद से अपना पल्ला झाड़ दिया है. अफसरों का कहना है कि उन्होंने किसी भी राशन कार्ड पर इस तरह के फोटो प्रिंट नहीं किए हैं और जो राशन कार्ड दिखाए जा रहे हैं, वे किसी को जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि, इस विवाद के बाद भी लोग इन राशन कार्ड्स का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं.
बता दें कि ऐसा ही एक मामला दिसंबर 2019 में आंध्र प्रदेश में सामने आया था. तब राज्य के अमरावती में जीसस की फोटो वाला राशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हुआ था. तेलुगू देशम पार्टी पर गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन सरकार ने इन आरोपों का तत्काल खंडन कर दिया था. तब राज्य सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा था कि राशन डीलर महिला के पति ने जीसस की फोटो राशन कार्ड पर छापी थी. वह वडलामुरु गांव में टीडीपी का सदस्य भी था.
सरकार ने कहा था कि राशन डीलर महिला का पति टीडीपी का कट्टर समर्थक था. इससे पहले 2016 में इसी शख्स ने ही राशन कार्ड पर साईं बाबा की तस्वीर और 2017 और 2018 में भगवान बालाजी की तस्वीर छापी थी. 2019 में उसने जीसस क्राइस्ट की तस्वीर राशन कार्ड पर प्रकाशित कर दी.
इससे पहले जून 2022 में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए शौचालय में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपे टाइल्स लगाने का मामला तूल पकड़ चुका है. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी महिला प्रधान अभी भी शामिल थी. मामला सीतापुर के बेर्रा बेरौरा गांव का था. गांव में एक शौचालय के निर्माण के दौरान कुछ देवी देवताओं के टाइल्स लगाए जाने के फोटो वायरल हुए थे, जिसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप अवस्थी की तहरीर पर ग्राम प्रधान रेशमा, उनके पति बुनियाद और नसीम उल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.