राम रहीम की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के एम्स किया गया शिफ्ट
Zee News
राम रहीम को 2017 में दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी.
नई दिल्लीः साध्वी के साथ यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तबीयत मंगलवार को एक बार फिर बिगड़ गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जा गया. दोपहर को उसकी एमआरआई करवाई गई. जिला पुलिस की विशेष टीम भी डीएसपी शमशेर के नेतृत्व में साथ गई है.20 साल की सजा काट रहे राम रहीम राम रहीम को 2017 में दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी. उस दिन हरियाणा के कई इलाकों में भारी हिंसा भी हुई थी. सुरक्षा के चलते प्रदेश सरकार ने राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में हेलीकॉप्टर से भेजा था. तभी से राम रहीम जिला जेल में बंद है. इससे पहले जून माह में राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई थी. पीजीआई के डॉक्टरों के विशेष पैनल से उसकी जांच करवाई गई. जांच के बाद वापस सुनारिया जेल भेज दिया गया. 6 जून को दोबारा राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां कोरोना की जांच करवाई गई. जांच में वह पॉजिटिव पाया गया. हालांकि एक दिन बाद ही रिपोर्ट निगेटिव आ गई. तीन-चार दिन मेदांता में दाखिल रहने के बाद उसको सुनारिया जेल लाया गया था.More Related News