राम मंदिर की नींव खुदाई से निकली मिट्टी को प्रसाद की तरह किया जा रहा वितरित
Zee News
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इस बीच एक अनोखी खबर ये सामने आई है कि मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई से निकली मिट्टी को श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर वितरित किया जा रहा है.
लखनऊ: राम भक्तों को राम जन्मभूमि नीव से निकाली जा रही मिट्टी को प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है. रामलला के भक्तों को गर्भ गृह की पवित्र मिट्टी दी जा रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब गर्भ गृह की मिट्टी प्रसाद के रूप में दी जा रही है. ये वो मिट्टी है जो राम मंदिर की बुनियाद फाउंडेशन तैयार करने के लिए नींव की खुदाई के दौरान निकली है. इस मिट्टी को राम जन्मभूमि परिसर समेत अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है. हालांकि इस मिट्टी को देने के लिए जो खास डिब्बे बनाए गए हैं, वह चुनिंदा और खास लोगों को ही दिए जा रहे हैं.More Related News