रात को अच्छी नींद लेने में होती है परेशानी, तो इस पॉजिशन में सोने की कोशिश करें, कई और लाभ भी मिलेंगे
NDTV India
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने लंबे समय से शांतिपूर्ण नींद का आनंद नहीं लिया है, तो हमारे पास आपके लिए एक सरल तरकीब है जो आपकी नींद की समस्याओं को हल कर सकती है. आज रात जब आप सोने जाएं तो पीठ के बल सोने की कोशिश करें.
रात में अच्छी नींद लेना कई लोगों के लिए कठिन होता है. कुछ को रात में अच्छी नींद आती है, जबकि कुछ लोग सुबह तक करवटें बदलते रहते हैं. खराब लाइफस्टाइल और डाइट के चलते रात भर आराम से सोना एक दूर के सपने जैसा लगता है. यह बदले में डार्क सर्कल, भूलने की बीमारी और कठोर मिजाज जैसी समस्या पैदा करता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने लंबे समय से शांतिपूर्ण नींद का आनंद नहीं लिया है, तो हमारे पास आपके लिए एक सरल तरकीब है जो आपकी नींद की समस्याओं को हल कर सकती है. आज रात जब आप सोने जाएं तो पीठ के बल सोने की कोशिश करें.
More Related News