राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के कहर के लिए प्रवासी मजदूरों को ठहराया जिम्मेदार...
NDTV India
सरकार कहती है कि पाबंदियों के दौरान विनिर्माण की अनुमति होगी. यदि दुकानों को ही खुलने की अनुमति नहीं होगी तो विनिर्माण गतिविधि को जारी रखने का इजाजत देने का क्या तुक है.’’ महाराष्ट्र में पिछले पिछले सप्ताहों में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मंगलवार को कहा कि अन्य राज्यों से आये प्रवासी श्रमिक (Migrants) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ डिजिटल संवाद के बाद राज ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र भारत में सबसे अधिक औद्योगिकीकृत राज्य है जो अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिकों को आकर्षित करता है. जिन स्थानों से ये श्रमिक आये हैं, वहां पर्याप्त जांच सुविधाएं हैं नहीं.''More Related News