राज की बात: अफगानिस्तान में फंसे भारतीय मूल के तमाम लोग क्यों भारत छोड़ अन्य देशों में ले रहे शरण
ABP News
राज की बात ये है कि भारत काबुल एयरपोर्ट से अपने लोगों को वतन लाने में की कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. मगर आपको जानकर शायद हैरानी होंगे, भारतीय मूल के तमाम अफगानी नागरिकों की पहली पसंद भारत नहीं.
अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद उस मुल्क में पीढी दर पीढ़ी रहते चले आ रहे लोग भी रहना नहीं चाहते. भगदड़ मची हुई है. जो लोग प्रवासी हैं, वे अपने मुल्क जाना चाहते हैं. जो अफगानी नागरिक हैं और तालिबान की क्रूरता का युग देखा है, वे अपना मुल्क छोड़ दूसरी जगह जाना चाहते हैं. भारत ने पहले से ही अपने लोगो को निकालना शुरू कर दिया था, जो फंसे हैं उन्हें निकालने के प्रयास चल रहे हैं. मगर राज की बात ये है कि तमाम भारतीय मूल के अफगानिस्तानी नागिरक वो मुल्क तो छोड़ना चाहते हैं, लेकिन भारत से पहले अन्य देशों में जाने की उनकी प्राथमिकता है.More Related News