राज्यसभा से मुख्तार अब्बास नक़वी की विदाई के बाद संसद में नहीं होगा भाजपा का कोई मुस्लिम सांसद
The Wire
बजट सत्र तक भारतीय जनता पार्टी के पास संसद में तीन मुस्लिम सांसद थे, जो राज्यसभा में थे. जुलाई तक तीनों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की जारी सूची में उनका नाम नहीं है जिसका अर्थ होगा कि संसद के उच्च सदन के मौजूदा दौर के चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी (भाजपा) का संसद के किसी भी सदन में कोई मुस्लिम सदस्य नहीं होगा.
द हिंदू के मुताबिक, बजट सत्र तक भाजपा के पास तीन मुस्लिम सांसद थे, हालांकि सभी राज्यसभा में थे, लोकसभा में कोई नहीं था.
ये तीन सांसद मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और पत्रकार से नेता बने एमजे अकबर थे. सभी अपना छह साल का कार्यकाल जुलाई तक पूरा करने वाले हैं और यदि उन्हें फिर से नामांकित नहीं किया जाता है, तो संसद में भाजपा के पास कोई भी मुस्लिम चेहरा नहीं होगा.
बता दें कि इस्लाम 4 जुलाई को और अकबर 29 जून को सेवानिवृत्त (रिटायर) हो रहे हैं.