राजस्थान: 'ये लोग विधायकों को 35 करोड़ देकर सरकार गिराते हैं', CM गहलोत का BJP पर निशाना
AajTak
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साल 2020 में गंभीर आरोप लगाए थे. सीएम गहलोत ने कहा था कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को लालच देने की कोशिश की. इसके लिए करोड़ों का कैश जयपुर भेजा गया. लेकिन हमारे विधायक समझदार हैं वो समझ गए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शुक्रवार को बीजेपी आलाकमान पर जमकर हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि जनता इनकी चकरी निकाल देगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग विधायकों को 35 करोड़ देकर सरकार गिराते हैं. हम काम नहीं कर रहे हैं तो बर्खास्त कर देते, मगर विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त कर सरकार गिरा रहे थे. ये आग लगाते हैं और हम बुझाते हैं. इसके अलावा गहलोत ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस सेवादल की ओर से निकाली जा रही आज़ादी गौरव यात्रा के राजस्थान प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां तक कहा कि गुजरात के लोग बड़े प्यारे हैं, लेकिन गुजरात के शासन करने वाले लोग बड़े ख़तरनाक हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. ये जो कहते हैं उसके विपरीत काम करते हैं. इन लोगों ने देश में आग लगाने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो केवल देश में आग को बुझाने का काम करती है. जो आज देश में हालात हैं आने वाले समय में पूरे देश को उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
राजस्थान सीएम गहलोत ने कहा बीजेपी में उच्च पदों पर बैठे लोगों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए, लेकिन यह लोग देश में सरकारों को गिराने का काम कर रहे हैं. गहलोत ने इस मामले में जोधपुर से सांसद और केन्द्र में मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि शेखावत ने राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश रची.
गहलोत ने कहा गजेंद्र सिंह को सोचना चाहिए था कि मैं जोधपुर से विधायक हूं, मुझे पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया है और वो मेरी सरकार गिराने में जुटे हुए थे. अगर उन्हें राजस्थान में क़ानून व्यवस्था ख़राब लगती है या ऐसा लगता है कि पूरा शासन बेलगाम हो गया है तो ये सरकार को भंग कर देते. लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकार के विधायकों को ख़रीद कर सरकार को गिराने का दोष इन पर लगा है. ये देश की राजनीति में हमेशा काले अक्षरों में लिखा जाएगा.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...