राजस्थान में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले-जनता का पारा चढ़ने पर सत्ता की गर्मी उतरते देर नहीं लगती
Zee News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शनिवार को निशाना साधते हुए उसे ‘‘लूट की दुकान’’ व ‘‘झूठ का बाजार’’ बताया और तंज कसते हुए कहा कि ‘‘जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते व सत्ता बदलते वक्त नहीं लगता.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शनिवार को निशाना साधते हुए उसे ‘‘लूट की दुकान’’ व ‘‘झूठ का बाजार’’ बताया और तंज कसते हुए कहा कि ‘‘जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते व सत्ता बदलते वक्त नहीं लगता.’’ बीकानेर के पास नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राज्य की कांग्रेस नीत सरकार ने बीते चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वह अभी से ‘बाय बाय मोड (अलविदा की मुद्रा)’ में आ गई है.’’